गिरिडीह झारखण्ड

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में केजी-2 के बच्चों के लिए स्नातक समारोह का आयोजन

Share This News

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में केजी-2 स्नातक समारोह का आयोजन हुआ। स्कूल में आयोजित स्नातक समारोह में स्कूल के चैयरमेन डा. अमरजीत सिंह सलूजा, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. शालिनी खोवाला, हरदीप कौर, निर्देशक जोरावर सिंह सलूजा, रमनप्रीत कौर सलूजा, प्राचार्य नीता दास, उप प्राचार्य देबाशीष कर सहित अन्य शिक्षक शामिल हुए। पमौके पर स्कूल के छात्रों ने गाउन और टोपी पहन कर खुद को जहां स्नातक छात्र होने का गर्व महसूस किया। इस दौरान स्नातक दिवस पर हुए इस स्नातक समारोह में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया।

स्नातक दिवस को देखते हुए ही स्कूल प्रबंधन की और से छात्रों के लिए खास तैयारी भी की गयी थी जिसमें छात्रों ने जमकर मस्ती किया। मौके पर उपस्थित स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि छात्रों और उनके अभिभावकों के दिन को खास बनाने के लिए इसका आयोजन किया गया था। जिसे छात्रों में आने वाले पढ़ाई को लेकर समझ आ सके, कि स्नातक की पढ़ाई कितना चुनौतियों भरा रहता है। इधर सलूजा गोल्ड स्कूल की और से आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई छात्रों ने के अभिभावकों ने भी स्नातक दिवस को अनोखा बताया।