Site icon GIRIDIH UPDATES

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में रोटरी कपल्स के सहयोग से डांस प्रतियोगिता का आयोजन

Share This News

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल के साथ मिलकर एक इंटरस्कूल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस उत्कृष्ट प्रतियोगिता में, सीसीएल डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, बीएनएस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, वेव इंटरनेशनल स्कूल, ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल, मेक इंडिया स्कूल, डॉ. भाभा पब्लिक स्कूल, डिस्कवरी पब्लिक स्कूल और सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सलूजा ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन, अमरजीत सिंह सलूजा जी रहे। प्रतियोगिता के नृत्य प्रदर्शन का मूल्यांकन स्नेह जैन, हरदीप कौर, कविता राजगढ़िया द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम अद्भुत और मनोरंजनपूर्ण रहा, जिसमें सभी स्कूलों के छात्रों ने कला की उच्चतम मानकों का प्रदर्शन किया। विद्यालय के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने सभी छात्रों की प्रदर्शन पर बढ़ावा देते हुए उनके उत्साह की सराहना की और इस प्रकार के आयोजनों को बढ़ावा देने की बात की। प्रतियोगिता के विभिन्न श्रेणियों के विजेता निम्नलिखित हैं:

ग्रुप A:
1st – मेक इंडिया स्कूल,
2nd – सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल,
ग्रुप A सोलो:
1st – मेक इंडिया स्कूल,
2nd – सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल,

ग्रुप B:
1st – ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल,
2nd – सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल,
2nd – डॉ. भाभा पब्लिक स्कूल,
3rd- वेव इंटरनेशनल स्कूल
ग्रुप B सोलो:
1st – मेक इंडिया स्कूल,
2nd – सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल,
3rd – डॉ. भाभा पब्लिक स्कूल,

ग्रुप C:
1st – बीएनएस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल,
2nd – ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल,
3rd – सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल,
ग्रुप C सोलो:
1st – सीसीएल डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल,
2nd – मेक इंडिया स्कूल,
3rd – सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल।

Exit mobile version