Site icon GIRIDIH UPDATES

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में 22 अप्रैल से इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप का आगाज

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

कपूर सिंह माडर्न मार्टिएल आर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में तीन दिवसीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 22 अप्रैल से शुरू होगा। इस चैंपियनशिप में भारत के अलावा नेपाल के खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखाएंगे। चैंपियनशिप में पूरे देश से 300 कराटेकार भाग लेंगे। शुभारंभ में अमरजीत सिंह सलूजा, स्कूल के निर्देशक जोरावर सिंह सलूजा, विजय सिंह और गिरिडीह जिला जुडो संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शामिल रहेंगे।

आयोजन की सफलता के लिए बैठक की गई। इसमें रवि कुमार, नवीन सिंह, बिकाश कुमार ,पिंटू कुमार सिंह, ईशा कुमारी,आरती कुमारी, रन अफिया व अंकित शामिल थे। इसकी जानकारी कपूर सिंह माडर्न मार्टिएल आर्ट्स के सचिव सेनसाई उज्ज्वल सिंह ने दी।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version