सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने एकल ग्रामोथन फाउंडेशन के सहयोग से “एकल कंप्यूटर लैब” नाम से बस लॉन्च की है .बस का उद्देश्य गांवों का दौरा करना और जरूरतमंद छात्रों को बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण देना है। लॉन्च के दौरान सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि, यह योजना उन कम आय वर्ग के लोगों को कंप्यूटर में बुनियादी व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने में मदद करती है ताकि उन्हें अपने आवासीय क्षेत्रों में और आसपास नौकरी पाने में मदद मिल सके। इस तरह, लोगों को नौकरी खोजने के लिए अपने परिवारों से दूर नहीं जाना पड़ेगा।
शुभारंभ के दौरान एकल ग्रामोथन फाउंडेशन के अखिल भारतीय समिति सदस्य एवं स्थानीय समिति अध्यक्ष प्रदीप जैन, अरुण जैन, आईटी कौशल प्रभारी राजदीप , आरसी प्रमुख मृत्युंजय, ग्राम समन्वयक अजीत , कंप्यूटर ट्रेनर आशुतोष, सौरभ सहित अन्य समिति कार्यकर्ता मौजूद थे।