Site icon GIRIDIH UPDATES

ब्रिटिश काउंसिल इंग्लिश ओलंपियाड में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने लहरया परचम।

Share This News

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में ब्रिटिश काउंसिल और साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड का आयोजन किया गया। दस छात्रों ने स्वर्ण पदक जीता और ओलंपियाड के अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया। दूसरे दौर में, भारत के विभिन्न राज्यों के चयनित छात्र तीसरे अंतर्राष्ट्रीय दौर के लिए एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बनाए रखी है और बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। बच्चों को हमेशा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम:
ग्रेड 1: ऋषि महर्षि,
ग्रेड 2: अद्विता जैन, अयंक प्रीतोष, सिमरन लाल,
ग्रेड 3: अन्वी केडिया, दर्श सिन्हा, वंदन कुटारियार,
ग्रेड 4: मयूख बगेरिया, श्रेया कुमारी,
ग्रेड 7: ऋतिक राज,
ग्रेड 8: सोनल जालान

Exit mobile version