गिरिडीह में झारखंड स्टेट कुरास चैंपियनशिप
सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल मोतीलेदा में आयोजित हुआ, जिसमें झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया। इस चैम्पियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में सलूजा गोल्ड ग्रुप के चेयरमैन सरदार अमरजीत सिंह ,सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर सरदार जोरावर सिंह, झारखंड कुरास एसोसिएशन के सचिव पप्पू सिंह और राजेश सिन्हा गिरिडीह कुरास एसोसिएशन के अध्यक्ष, मिस्टर कामेशवर कुमार गिरिडीह कुरास के सचिव तथा रवि कुमार गिरिडीह राइफल क्लब के सचिव आदि अतिथि गण मौजूद थे।
इस चैंपियनशिप में मिस्टर अमरजीत सिंह ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं और प्रोत्साहित भी किया। मिस्टर जोरावर सिंह ने सभी बच्चों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि यही खिलाड़ि देश के भविष्य है। सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं किए। साथ ही कुरास खेल में सभी खिलाड़ियों को अपने देश का नाम रोशन करने कि भी शुभकामना दिए।[
metaslider id=2302]