Site icon GIRIDIH UPDATES

सलूजा गोल्ड स्कूल में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बांधा समां

Share This News

गिरिडीह। गुरुवार को सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत डेप्युटी डायरेक्टर रमनप्रीत कौर सलूजा, प्राचार्य ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला और सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर रूपा मुद्रा ने दीप प्रज्वलित कर दिया।

कार्यक्रम में सबसे पहले छात्रों ने अपने गुरुओं को तिलक लगाकर और पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। जिसके बाद बच्चों द्वारा गुरु सम्मान में गीत प्रस्तुत कर शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।

मौके पर विद्यालय की प्राचार्या ममता शर्मा ने सभी शिक्षकों और छात्रों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा गुरु-शिष्य का पवित्र रिश्ता प्राचीन काल से चला आ रहा है और इसका महत्व आज भी उतना ही है। प्राचार्या ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाना है ताकि वे अपने जीवन में ऊँचाइयों को छू सकें।

Exit mobile version