गिरिडीह

सलूजा स्टील एंड पावर ने बालिका सशक्तिकरण व सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित कर बच्चीयों को किया सम्मानित

Share This News

सलूजा स्टील एंड पावर लिमिटेड के द्वारा स्थानीय विवाह भवन में बालिका सशक्तिकरण एवं बाल सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सलूजा स्टील एंड पावर का, जिसने यह साबित किया कि उनकी टैगलाइन मजबूती सबकुछ है। सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि एक सामाजिक संकल्प है। कार्यक्रम के दौरान एसएसपीएल ने साईरन टॉर्च डिस्ट्रीब्यूशन अभियान के अंतर्गत तकरीबन 100 युवतियों को सुरक्षा उपकरण वितरित किया ताकि वे विपरीत परिस्थितियों में भी सुरक्षित और सजग रह सकें साथ ही साथ प्रशिक्षु को भी उचित भेंट देकर सम्मानित किया गया। एसएसपीएल का यह प्रयास गिरिडीह जैसे क्षेत्र में सामाजिक बदलाव की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।

इस अवसर पर पहली बार गिरिडीह की बेटियों ने रामनवमी जुलूस में भाग लिया, साथ ही लाठी और तलवार से आत्मरक्षा का प्रदर्शन कर समाज को यह संदेश दिया कि अब बेटियाँ न सिर्फ सुरक्षा चाहती हैं, बल्कि सुरक्षा देने में भी सक्षम हैं। इस अभूतपूर्व पहल का प्रशिक्षण और नेतृत्व प्रदान किया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पूनम बरनवाल ने किया जिन्होंने समर्पण भाव से इन बेटियों को आत्मरक्षा में दक्ष बनाया। एसएसपीएल की ओर से उन्हें विशेष धन्यवाद और सम्मान भी प्रदान किया गया। सलूजा स्टील एंड पावर ने यह स्पष्ट किया कि कंपनी सिर्फ मजबूत टीएमटी बार्स नहीं बनाती, बल्कि एक मजबूत समाज के निर्माण में भी उतनी ही भूमिका निभाती है।