Site icon GIRIDIH UPDATES

नए समाहरणालय भवन का उपायुक्त ने क़िया निरीक्षण, दिया जरूरी दिशा निर्देश

Share This News

आज उपायुक्त ने परपवाटांड़ में निर्मित नए समाहरणालय भवन का निरीक्षण कर सभी विभागों का उचित संचालन एवं कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सभी विभागों के कक्षों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही पेयजल, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने पर अमल करने की बात कही।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने समाहरणालय सभाकक्ष, निर्वाचन शाखा, विधि शाखा, स्थापाना शाखा, नजारत शाखा, सामाजिक सुरक्षा शाखा, आपूर्ति शाखा, समाहरणालय परिसर, भू अर्जन शाखा, कल्याण शाखा, सभी विभागों के कक्षों आदि का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस नये समाहरणालय भवन में सभी विभागों को एक छत के नीचे कार्य करने का अवसर मिलेगा। साथ ही सुव्यवस्थित ढंग से कार्यों का संचालन सुनिश्चित हो सकेगा।

इससे कार्यों को गति मिलेगी और शीघ्रता पूर्ण कार्यालयों के कार्यों को संपादित किया जा सकेगा। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि अगले सप्ताह तक सभी विभागों को शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है। ताकि सरकारी कार्यों को सुचारु रूप एवं सुगम तरीके से संपादित क़िया जाय। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जिले के दूर दराज से आए फरियादियों की शिकायतों को सुना एवं त्वरित निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

Exit mobile version