Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा के सत्र 2022-23 के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

Share This News

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा गिरिडीह सत्र 2022-23 के नए पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नीलकमल भरतिया, संजय भुदोलिया द्वारा प्रेरणा शाखा के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। नए सत्र के लिए अर्चना केडिया अध्यक्ष, रिया अग्रवाल को सचिव पद व कोषाध्यक्ष पूनम चिरानिया ने दायित्व संभालते हुए पूरी निष्ठा के साथ कर्तव्यों को निर्वाहन करने का शपथ ग्रहण किया। वहीं मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अमित बछुका, मनोज जालान के अलावा प्रेरणा शाखा की सारी सदस्य मौजूद थी।

कार्यक्रम के दौरान नारी सशक्तिकरण पर लिखी गई कविता के लिए मनोज जालान को वंदना मोदी द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही तीन दिन के कराटे क्लास करवाने के लिए प्रशिक्षक दीपक श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया। इस क्रम में शाखा की पूर्व अध्यक्षा आशा खंडेलवाल ने अपने कार्यकाल के सभी सदस्यों को बेहतर सहयोग करने के लिए वार्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया।

Exit mobile version