गिरिडीह झारखण्ड

कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए गिरिडीह की बेटी को जमशेदपुर में मिला सम्मान।

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

गिरिडीह के जमुआ प्रखंड क्षेत्र के खरगडीहा निवासी मो.इरफ़ान आलम की पुत्री माबिया कुलसुम को कोरोना काल में उसके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए सिविल सर्जन जमशेदपुर के द्वारा प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा आयोजित एक सादे समारोह में माबिया कुलसुम को सदर हॉस्पिटल जमशेदपुर के सिविल सर्जन डॉ. ए. के. लाल के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। माबिया शुरू से ही पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में काफ़ी रूचि रखती आयी है, वर्ष 2015 में मैट्रिक एवं 2017 में इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने में सफल रही।

ज्ञात रहे की माबिया सदर अस्पताल जमशेदपुर में सत्र 2019-2021 की ए.एन.एम की छात्रा है, फिलहाल वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ लगातार मरीजों की भी सेवा कर रही है, माबिया कोविड 19 में भी काफी बढ़ चढ़ कर भाग ली और कोविड पेसेंट का भी काफी सेवा की वहीं वह पिछले वर्ष और इस वर्ष रमजानुल मुबारक महीने में भी रोजा रख कोविड मरीजो को बिला जिझक अपनी सेवा देते रहीं।

माबिया के इस कार्य और जज्बे को देख कर सदर अस्पताल जमशेदपुर प्रबंधक द्वारा उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया, वहीं इसके बेहतर कार्य से उनके परिवार के साथ-साथ गांव के सभी ग्रामीणों में ख़ुशी का माहौल है। मौके पर माबिया के मामा अज़हर उद्दीन ने कहा कि माबिया बच्चे से ही काफी होनहार थीं वह स्कूल लाइफ से ही पढ़ने लिखने में हमेशा आगे रहा करतीं थीं वहीं मेट्रिक एवं इंटर में भी वही प्रथम श्रेणी से पास होकर जमशेद पुर में एएनएम का प्रशिक्षण के साथ साथ आगे की पढ़ाई भी जारी रखीं हैं, उन्होंने कहा की माबिया आगे चल कर एक अच्छे चिकित्सक बन लोगों की सेवा करने की जज्बा रखतीं हैं।उन्होंने उनके बेहतर भविष्य की कामना कीं हैं।