समाज में शिक्षा की अलख जगाने वाले वर्दी वाले शिक्षक डीएसपी विकाश चंद्र श्रीवास्तव को झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने आवास पर बुला कर विशेष सम्मान किया। विकास श्रीवास्तव में मुख्य रूप से हजारीबाग अपनी के रहने वाले हैं। वह फिलहाल रांची में अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय में कार्यरत हैं। विकास 2013 बैच के अधिकारी हैं।
बताते चले कि विकास चंद्र श्रीवास्तव अपने पुलिस के व्यस्तम कार्य के बाबजूद समय निकाल कर युवाओ के लिए निःशुल्क पाठशाला भी चलाते है और दूर बैठे छात्रों को ऑनलाइन गाइडलाइंस भी देते है , इनकी पाठशाला के युवा अच्छे-अच्छे पदों के लिए चयनित होते आये है ।
मौके पर शिक्षा मंत्री ने उन्हें धन्यवाद और साधुवाद देते हुए कहा कि इस बार आपके द्वारा पढ़ाए गए 30 से ज्यादा बच्चे जेपीएससी में सफलता प्राप्त की है। राज्य के बच्चों को नई दिशा देने के कारण आपको सम्मानित करने का यह प्रयास भर है ताकि आपकी यह कोशिश आगे भी जारी रहे।