Site icon GIRIDIH UPDATES

विक्रमादित्य क्लासेज ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Share This News

आज दिनांक 31 जुलाई को विक्रमादित्य क्लासेज द्वारा क्लास 10 एवं क्लास 12 के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन विवाह भवन झंडा मैदान गिरिडीह मैं विक्रमादित्य क्लासेज के प्रबंधक कुमार गौरव , मृगेंद्र कुमार सहित कमेटी के लोगों के द्वारा किया गया. आयोजन का उद्देश्य बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ उन्हें बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित करना तथा सफलता के लिए होने वाले भावी संघर्ष के लिए मानसिक तौर पर तैयार करना भी रहा.

समारोह में विभिन्न स्कूलों के शिक्षाविदों ने भी अपना कीमती समय निकाल कर बच्चों की हौसला आफजाई की. उन्होंने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, आत्म अनुशासन, कठिन परिश्रम, आत्म विश्लेषण जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर विवेचना भी की.जो बच्चे किसी कारणवश अच्छे अंक नहीं ला पाए उनको संबोधित करते हुए शिक्षाविदों ने कहा कि यह परीक्षा आखिरी नहीं है. सफलता की उड़ान की यह बस शुरुआत है. इसीलिए हिम्मत नहीं हारें और भविष्य को नजर में रखते हुए अपना प्रयास आज से ही शुरू कर दें. कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सराहनीय रहा

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों पर भी चर्चा हुई और विक्रमादित्य क्लास ने यह निर्णय लिया कि गिरिडीह के किसी भी बच्चे को आर्थिक तंगी की वज़ह से अपनी पढ़ाई रोकनी नहीं पड़ेगी. यह कोचिंग संस्थान ऐसे बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए उनकी हर सम्भव सहायता करेगा.

 

इस मौके पर थाना प्रभारी R N चौधरी, विवेकानंद निदेशक J P कॉलेज भंडारो, देवेन्द्र सिंह प्राचार्य J C बोस गर्ल्स हाइ स्कूल, चंद्रमनी प्रसाद प्राचार्य बनियाडीह हाइ स्कूल, बिनोद कुमार प्राचार्य बीरेंद्र अयन प्लस टू उच्च विद्यालय, इंजीनियर विनय कुमार सिंह, मुन्ना कुशवाहा बासुदेव राम मुकेश चंद्रवंशी आदि लोग उपस्थित थे.

Exit mobile version