गिरिडीह झारखण्ड धर्म

सम्मेद शिखर को लेकर झारखंड की सड़कों पर उतरेगा जैन समाज

Share This News

गिरिडीह सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध पूरे देश में हो रहा है। देश के कई शहरों में जैन समाज के लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, अब झारखंड के गिरिडीह जिले में भी जैन समाज सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहा है।
दरअसल, 2-3 दिनों में सम्मेद शिखर पारसनाथ को पर्यटन स्थल बनाने के प्रस्ताव के विरोध में जैन समाज के लोग जिले में मौन जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे हैं। जैन समाज के लोगों ने राज्य में बैठक और अधिकारियों से मिलकर अपनी मांग सौंपी है।

वहीं, प्रशासनिक तौर पर समाज के लोग मुख्यमंत्री सहित कई बड़े अधिकारियों से मिलकर इस मामले का हल निकालना चाहते थे, लेकिन अब उनकी रणनीति बदल रही है। अब वे सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने की तैयारी में है।
जैन समाज जिले के सचिव लोकेश सेह्वी ने बताया कि जल्द ही मौन जुलूस निकालकर विरोध जताया जाएगा। सम्मेद शिखर जी तीर्थ स्थल ही बना रहे इसको लेकर डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।