Site icon GIRIDIH UPDATES

सम्मेद शिखर विवाद: CM हेमंत सोरेन ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को लिखा पत्र

Share This News

झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित जैन धर्म के तीर्थ सम्मेद शिखर विवाद के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने हस्तक्षेप किया है. सीएम ने केंद्रीय मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा है. इस पत्र में सीएम ने जैन अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए समुचित निर्णय लेने का आग्रह किया है .मुख्यमंत्री ने पत्र के माध्यम से कहा है कि पारसनाथ सम्मेद शिखर पौराणिक काल से जैन समुदाय का विश्व प्रसिद्ध पवित्र एवं पूजनीय तीर्थ स्थल है.

मान्यता के अनुसार इस स्थान पर जैन धर्म के कुल 24 तीर्थकरों में से 20 तीर्थकरों द्वारा निर्वाण प्राप्त किया गया है. इस स्थल के जैन धार्मिक महत्व के कारण भारत एवं विश्व के कोने-कोने से जैन धर्मावलंबी इस स्थान का तीर्थ करने आते हैं .अतएव झारखण्ड पर्यटन नीति 2021 में पारसनाथ को तीर्थ स्थल मानते हुए इस स्थल को धार्मिक तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित करने का उल्लेख है .पूर्व में भी इस स्थल की पवित्रता अक्षुण्ण रखने हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रतिबद्धता जारी किया गया है

Exit mobile version