गिरिडीह झारखण्ड धर्म

सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित किये जाने के खिलाफ गिरिडीह में निकाला गया मौन जुलूस

Share This News

सम्मेद शिखरजी पारसनाथ को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग को लेकर गिरिडीह में सकल जैन समाज ने गिरीडीह शहर में मौन जुलूस निकाला। गिरिडीह के बड़ा चौक स्थित जैन मंदिर से निकाले गए मौन जुलूस में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए।

इस मौन जुलूस में गिरिडीह के सकल जैन समाज के अलावा रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो समेत विभिन्न जिलों से पहुंचे जैन समाज के लोग जैन मंदिर से हाथों में तख्ती लेकर निकले जिसमे आरएसएस, विहिप, बजरंग दल, गिरिडीह चैम्बर ऑफ कॉमर्स, सिख समाज के साथ साथ अन्य संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी शामिल हुए। जैन मंदिर से अग्रसेन चौक होते हुए पदम चौक, काली बाड़ी चौक, टावर चौक होते हुए हाई स्कूल मैदान पहुंचे। इसके बाद सकल जैन समाज के लोग वाहनों पर सवार होकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम से अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपने उपायुक्त कार्यलय पहुंचे।