Site icon GIRIDIH UPDATES

एलडीएम कार्यालय में किया गया विदाई समारोह का आयोजन,निवर्तमान एलडीएम रविन्द्र कुमार सिंह को दी गई भावभीनी विदाई

Share This News

एलडीएम कार्यालय में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान एलडीएम रविन्द्र कुमार सिंह को विदाई दी गई। साथ ही नव नियुक्त नये एलडीएम हरेंद्र नारायण सिंह ने पदभार भी ग्रहण किया। मौके पर उपस्थित क्षेत्रिय कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि श्री सिंह ने बतौर गिरिडीह एलडीएम विभाग में कई कृतिमान स्थापित किया है। इनको नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय राँची ने झारखंड के बेस्ट एलडीएम पुरस्कार से सम्मानित भी किए है।

कहा कि इनके नेतृत्व में गिरिडीह जिला प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सहित कई योजनाओं में अव्वल स्थान पर रहा। डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने कहा कि जिले के विकास में रविन्द्र कुमार सिंह हमेशा प्रयासरत रहे। नव नियुक्त एलडीएम हरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बैंकों के सहयोग के बिना जिला का विकास नहीं हो सकता। अंतिम आदमी को विकास पहुंचे उसके लिए वह काम करेंगे। इस दौरान नए एलडीएम श्री सिंह ने कहा कि सबों के सहयोग से सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। निवर्तमान एलडीएम रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी कार्यों को एक टीमवर्क के साथ किया जाए तो काम आसान हो जाता है।

मौके पर अभिव्यक्ति फाउंडेशन, प्रगति केन्द्र, रूद्रा फाउंडेशन, आइडिया, प्रिन्स आर्ट एंड रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने निवर्तमान एलडीएम रविन्द्र कुमार सिंह को प्रशस्ति सह सम्मान पत्र और शाॅल देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया गिरिडीह के चीफ मैनेजर राजीव कुमार, एलडीएम ऑफिस के अनुराधा वर्मा , सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण मुरारी शर्मा, कृष्णकांत, दशरथ प्रसाद , सुबोध कुमार, सैयद सबिह अशरफ़, चन्दन कुमार, मुकेश कुमार, सुधीर कुमार, सावित्री देवी सहित कई लोग मौजूद थे ।

Exit mobile version