Site icon GIRIDIH UPDATES

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलाया हाँथ, जनता के हक के लिए लड़ने का लिया निर्णय

Share This News

जमुआ:- विकास यादव

गिरिडीह के जमुआ में रविवार को इम्पेरियल लर्निंग स्कूल के ग्राउंड में चार संगठनों ने हाँथ मिलाया और संयुक्त मोर्चा का गठन किया।जनता की आवाज़,जन जन की आवाज़, सुकन्या राहत फाउंडेशन एवं ग्लोबल इंडिया ट्रस्ट ने आवाज दो हम एक हैं। नामक एक मंच का गठन कर जन मुद्दों पर आंदोलन करने का निर्णय लिया। अश्लील फूहड़ गानों पर पाबंदी,प्रखण्ड से लेकर पंचायत तज भ्रष्टाचार को खत्म करना है।,जन प्रतिनिधियों को जनता के प्रति जवाबदेह देना होगा। अच्छे और बेदाग लोगों को जनप्रतिनिधि बनाने के लिए जनता को तैयार करना,शत प्रतिशत टीकाकरण करवाना,पर्यवरण की रक्षा के लिए कार्य करना,विचारों के प्रदूषण को खत्म करना,जातीय व धार्मिक कट्टरता का समापन करना सन्गठन की प्राथमिकता होगी।

संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष रामकिसुन विश्वकर्मा ,महासचिव अजीत राय चूने गए। तत्काल कोषाध्यक्ष रामदेव सोनी बनाये गए।कार्यकम में धर्मेंद्र यादव,अनुज सेठ,अजीत राय,सूर्यकांत वर्मा,रत्न पाण्डेय, बिनोद वर्मा,नसीब अली,योगेश पाण्डेय,सूर्यदेव राणा,फरीद आलम, ऊमा शंकर चरण पहाड़ी,अवधेश सिंह,मनोज गिरी,मिन्हाज अंसारी,टिंकू विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा,अशोक वर्मा,बालमुकुंद अग्रवाल,बहादुर राम,बजरंग लाल राणा,सुभाष यादव,शिवकुमार,पूरन यादव सहित कई लोग थे।

Exit mobile version