Site icon GIRIDIH UPDATES

संघ कार्यालय में मनाया गया वनवासी कल्याण केन्द्र का स्थापना दिवस, राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों ने की शिरकत

Share This News

गिरिडीह के बरगंडा स्थित संघ कार्यालय में शनिवार को वनवासी कल्याण केंद्र का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय संगठन मंत्री रमेश बाबू और प्रांतीय सह संगठन मंत्री सुशील मरांडी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक के दौरान अतिथियों सहित केन्द्र पदाधिकारियों ने कल्याण केन्द्र के संस्थापक बाला साहब देश पांडे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस दौरान संगठन से जुड़े हुए कई मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

मौके बतौर मुख्यअतिथि संगठन मंत्री रमेश बाबू ने बताया कि 45 वर्षों से इस आश्रम के लिए कार्य कर रहे है। कहा कि बनवासी कल्याण केंद्र देश भर के विभिन्न प्रांतों में समाज के सर्वांगीण विकास, धर्म की रक्षा, खेलकूद, शिक्षा, जनजातीय सुरक्षा सहित कई विषयों पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज का विकास विभिन्न प्रकार के आयामों के जरिए किया किया जा रहा है।

मौके पर प्रभारी महापौर प्रकाश राम, वनवासी कल्याण केंद्र के अध्यक्ष बिनोद केशरी, सचिव अमित कुमार श्रीवास्तव, पूर्व चांसलर सिद्धेश्वर प्रसाद सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे।

Exit mobile version