गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

संकल्प संस्था द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग सेंटर के 150 बच्चों के बीच बांटी गई पाठ्य सामग्री

Share This News


संकल्प संस्था जमशेदपुर द्वारा गिरिडीह जिले में संचालित निशुल्क कोचिंग सेंटर सिहोडीह, दुर्गा मंदिर सिरसिया और रविदास टोला शीतलपुर के लगभग 150 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री और स्टेशनरी का वितरण किया गया। संकल्प के नेशनल प्रेसिडेंट शिवेंद्र श्रीवास्तव की पहल पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था । संकल्प के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सोमनाथ केसरी ने बताया की संकल्प गिरिडीह में वंचित वर्ग के बच्चों हेतु चार निशुल्क कोचिंग सेंटर चला रही है। जिसमें लगभग 300 बच्चे प्रतिदिन 2 घंटे की निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

इन बच्चों को मुख्यधारा में लाने हेतु पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। साथ ही साथ उन्हें पाठ्य सामग्री भी जाती है। इन सेंटर्स के अलावा बिरहोर बच्चों हेतु बिरहोर हॉस्टल में भी प्रतिदिन 2 घंटे निशुल्क ट्यूशन पढ़ाया जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में निरिती केसरी, शिक्षिका अनीषा कुमारी, पूजा कुमारी, काजल कुमारी, शालिनी कुमारी आदि सक्रिय रहे।