गिरिडीह। नगर निगम के महापौर सुनील पासवान ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अंगरक्षक की मांग की है। उन्होंने एसपी को भी पूर्व में ही पत्र के माध्यम से अंगरक्षक देने की मांग की थी, मगर अब तक अंगरक्षक नहीं मिलने से डीजीपी से अपने लिए अंगरक्षक की मांग रखी है। पत्र में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि उनके साथ किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
पूर्व में भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। ऐसी स्थिति में क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसी खतरे का भय हमेशा बना रहता है। बताया कि पूर्व में उनके पास दो अंगरक्षक थे। मगर कोविड-19 के दौरान उन्हें वापस बुला लिया गया था। तब से वह बिना अंगरक्षक के ही चल रहे हैं। महापौर ने लिखा है कि वह नगर निगम के कार्यों के अलावे पार्टी के काम से भी क्षेत्र में निकलते रहते हैं। वहीं उन्हें कई बार बाहर भी जाना पड़ता है। ऐसे में बिना अंगरक्षक के निकलना जोखिम उठाने जैसा है। किसी प्रकार की घटना से बचने के लिए उन्होंने अपने लिए अंगरक्षक की मांग की है।