गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: आलू की बोरी के नीचे निकली शराब, वाहन के पलटने से हुआ खुलासा

Share This News
गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर अवैध शराब लदी वाहन पलट गई। ट्रक में बहुत ही चालाकी के साथ शराब ले जाया जा रहा था। ट्रक में आलू की बोरी के नीचे नकली शराब की पेटियों को छुपाकर तस्करी की जा रही थी। सड़क पर ट्रक पलटते ही आलू की बोरियों के साथ शराब की पेटियां सड़क पर आ गिरी।
जिसके बाद सच्चाई सामने आई। वाहन पलटते ही लोग दौड़ पड़े और आलू को लूटने लगे। मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और ट्रक के साथ अवैध शराब की पेटियां जब्त कर ली। ट्रक पलटते ही चालक और खलासी के साथ शराब तस्कर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस पता लगा रही है कि ट्रक में लदा शराब नकली है या असली। इसके अलावा पुलिस यह भी जांच पड़ताल कर रही है कि शराब को कहां से ले जाया जा रहा था। मालूम हो कि इन दिनों गिरिडीह से बिहार तक शराब की तस्करी लगातार हो रही है।