गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में शराब की मिनी फैक्ट्री पकड़ाई, तहखाने के अंदर चल रहा था शराब बने का कारोबार

Share This News

गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के बिरनी प्रखण्ड के जरीडीह गांव में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस दौरान बिरनी पुलिस की मदद से उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर करीब 400 लीटर स्प्रिट व भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान और एक बोलेरो गाड़ी जप्त किया है। हालांकि इस छापेमारी की भनक लगते ही इस अवैध कारोबार से जुड़े कारोबारी पहले ही फरार हो चुके थे।

उत्पाद निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि जरीडीह में सुरेश साव व नोखलाल साव अपने घर के तहखाने में शराब फैक्ट्री का संचालन कर रहा था। इस तरह की मिनी शराब फैक्ट्री के संचालन की खबर व छापेमारी में बरामद सामानों को देखकर लोग अचंभित थे। इधर छापेमारी के बाद अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।