Site icon GIRIDIH UPDATES

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, विषर्जन के दौरान ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह नगर थाना के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सदर गिरिडीह एवं अनुमंडल एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रथम के नेतृत्व में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक में गिरिडीह शहर क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया बैठक के दौरान सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार का डीजे या साउंड का प्रयोग नहीं होगा। वहीं विसर्जन में सीमित संख्या में लोग रहेंगे और विसर्जन संध्या 6:00 बजे के पूर्व समाप्त कर लिया जाएगा।

इस दौरान किसी भी तरह की अफवाह से बचना है और किसी भी तरह की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन को सूचित करना है। वहीं मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरा एवं वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था होगी साथ ही सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी। मूर्ति विसर्जन के साथ भी पुलिस बल तैनात रहेगा संपूर्ण सरस्वती पूजा का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version