सरस्वती पूजा को लेकर गिरिडीह के नौजवानों और किशोरों व छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि इस वर्ष सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में कोरोना के मद्देनजर ही पूजा मनाना है।
सरस्वती पूजा को लेकर सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भव्य रूप तैयारी की गयी है। शहरी व ग्रामीण इलाकों में विभिन्न संस्थानों द्वारा भव्य पंडाल बनाकर सरस्वती पूजा की जा रही है। बाजारों में पूजा सामग्री व फल खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं मूर्तिकार भी माँ की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लग गए है।
कोविड की वजह से पिछले साल शिक्षण संस्थानों के बंद होने के कारण काफी सादगी से पूजा-पाठ हुआ। इस साल कुछ विशेष तरीके से सरस्वती पूजा करने का माहौल देखा जा रहा है।