Site icon GIRIDIH UPDATES

सरस्वती पूजा को लेकर जिला साउंड यूनियन और नगर थाना प्रभारी के बीच हुई बैठक, डीजे पर फिलहाल पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध

Share This News
FacebookWhatsappTwitter
सरस्वती पूजा को लेकर रविवार को जिला साउंड यूनियन और नगर थाना प्रभारी के बीच गिरिडीह नगर थाना परिसर में एक बैठक की गई। जिसमें सरस्वती पूजा पर आयोजित साउंड सिस्टम बजाने पर गहन से चर्चा की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि इस वर्ष डीजे साउंड पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के दौरान सरकार और प्रशासन की और से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार सरस्वती पूजा में साउंड सिस्टम बुकिंग किया जाएगा।
रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। अस्पताल, न्यायालय, मंदिर, मस्जिद, शैक्षणिक संस्थान, जिला प्रशासन द्वारा घोषित शांत क्षेत्र के एक सौ गज की दूरी तक साउंड सिस्टम का प्रयोग नहीं किया जाएगा। साथ ही गलत गीत, भाषण नहीं बजाया जाएगा। बुकिंग करने वाले पूजा समितियों के 5 सदस्यों का नाम, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर लेकर ही साउंड बुक किया जाएगा। माइक का उपयोग मंत्र उच्चारण और सूचना देने के लिए प्रयोग किया जाएगा। इन बातों को ध्यान में रखते हुए साउंड बॉक्स सिस्टम बुक किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इन सभी नियमों का पालन करते हुए साउंड सिस्टम बजाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार और प्रशासन की ओर से डीजे साउंड बजाने की अनुमति नहीं दी गई है। सरकार की और से से जारी गाइडलाइन के मुताबिक ही आगे का निर्णय लिया जाएगा। जिला साउंड यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए साउंड सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा। मौके पर रामजी प्रसाद यादव, टेकलाल पंडित, संजय सिंह, पंकज सिन्हा, सुरेश सिंह, रवि राम, मुस्ताक आलम,साजिद अंसारी,टिंकू साव आदि लोग उपस्थित थे।
FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version