गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में धूमधाम से मनाया गया सरहुल पर्व, उपायुक्त भी हुए शामिल

Share This News

आदिवासी समुदाय द्वारा गिरिडीह के बस स्टेंड स्थित मांझी थान पर प्रकृति पर्व सरहुल बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियश लकड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान युवक-युवतियों ने ढोल-नगाडों की थाप पर पारंपरिक नृत्य के साथ गिरिडीह के उपायुक्त का स्वागत किया। इस दौरान संस्कृति रितिरिवाज के साथ पूजन भी किया गया जिसमे गिरिडीह के उपायुक्त के साथ समाज के युवक-युवतियों ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में जिला मांझीथान में आदिवासी धर्म गुरु के द्वारा पारंपरिक तरीके से सखुआ फुल से पुजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में पहुंचे समाज के गणमान्य लोगों ने आदिवासी संस्कृति के प्रति अपने अपने विचार रखे और समाज के विकास को लेकर आपसी सहयोग की कामना की।