Site icon GIRIDIH UPDATES

शिक्षण संस्थानों को लेकर झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं के सभी शिक्षण संस्थान कल से खुलेंगे

Share This News
कोरोना महामारी के कारण 16 मार्च से सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षक संस्थान बंद पड़े है। 9 महीने के बाद कल यानी 17 दिसंबर से सभी शिक्षण संस्थान खोलने का फैसला झारखंड सरकार ने दे दिया है। हालांकि फिलहाल सिर्फ 10वीं ,12वीं और कॉलेजों को खोलने की अनुमति दी गई है। इन गतिविधियों से संबंधित नियम और शर्तें आज लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान इस बात पर सहमति बनी।
इसकी जानकारी आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज के अलावे मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, और सरकारी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में भी पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। कल से इन संस्थाओं को खोल दिया जाएगा। साथ ही बताया गया कि दसवीं से नीचे की कक्षाओं को ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई की सुविधा पूर्व की तरह चालू रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सिनेमाघर, कोचिंग संस्थान और स्विमिंग पूल को खोले जाने को लेकर 15 जनवरी को फैसला लिया जाएगा।
Exit mobile version