सरकार के गाइड लाइन के अनुसार रेम्बा में पूजा शनिवार को शुरू कराई गई ।पूजा शुरू करने के पूर्व पूजा कमिटी द्वारा प्रेस वार्ता कर बतलाया गया कि कोविड 19 को देखते हुए सरकारी गाइड लाइन का पूरी तरह अनुपालन किया जाएगा ।पूजा कमिटी ने सरकार के कुछ निर्णय को अब्यवहारिक भी बतलाया जैसे मूर्ति 4 फीट का बनाना, मूर्ति को ढंककर रखना,प्रसाद वितरण न करना एवं रोशनी का कम प्रबंध करना।कमिटी की ओर से कहा गया सभी ब्यवहारिक निर्णय का पालन होगा।डी जे,मेला,भीड़ भाड़ पर पाबन्दी होगी।कोई बड़ा कार्यक्रम,विशेष साज सज़्ज़ा का भी इस वर्ष कोई प्रयोजन नही होगा।
कमिटी ने मेले के अभाव में मन्दिर को आय में होने वाली कमी को देखते हुए डेमेज कंट्रोल के लिए खर्च में कटौती का निर्णय लिया।
प्रेसवार्ता में कमिटी के अध्यक्ष बनवारी मण्डल,सचिब पवन द्विवेदी,कोषाध्यक्ष उदय कुमार,स्थायी समिति के भोला नाथ द्विवेदी,बनवारी मण्डल,लालजीत साव,दासों राणा,महेश राम थे।