गिरिडीह झारखण्ड

स्कॉलर बी एड कॉलेज के प्रशिक्षु शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना

Share This News

राजस्थान की प्राचीन धरोहर, राज रजवाड़ों की सुरक्षा के चाक चौबंद से परिपूर्ण भव्य इमारतें एवं राजपूताना की कला-कीर्ति, सभ्यता और संस्कृति से रूबरू होने स्कॉलर बी० एड० के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं का एक जत्था शैक्षणिक भ्रमण हेतु आज राजस्थान के लिए रवाना हुआ।

गिरीडीह: स्कॉलर बी एड कॉलेज के सत्र 2020-22 के प्रशिक्षु छात्र-छात्रा शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए गिरिडीह के सर्कस मैदान से राजस्थान, दिल्ली और आगरा के विभिन्न स्थलों के परिभ्रमण के लिए रवाना हुए। स्कॉलर बी एड कॉलेज की उप प्रचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस दौरान डॉ शालिनी ने कहा कि बी एड के प्रशिक्षुओं के करिकुलम में शैक्षणिक परिभ्रमण एक आवश्यक अंग है, इस तरह के परिभ्रमण के माध्यम से प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण में विविधता आती है एवं अन्य सभ्यता एवं संस्कृति से रूबरू होते हुए उनके प्रशिक्षण को एक नई दिशा मिलती है। ये परिभ्रमण उप प्राचार्या के नेतृत्व एवम दिशा निर्देश में किया गया है। सात दिवसीय परिभ्रमण में छात्रों को राजस्थान के जयपुर शहर जल महल, बिरला मंदिर, आमेर का किला दिल्ली के लाल किला, राष्ट्रपति भवन, अक्षर धाम मंदिर, लोटस टेंपल और प्रशिक्षुओं को पांच टीमों में बांटा गया और प्रत्येक टीम में टीम लीडर भी बनाया गया है और इनके साथ सहायक व्याख्याताओं को इंचार्ज बनाया गया ताकि प्रशिक्षुओं में टीम भावना का विकास हो सके।

इस शैक्षणिक भ्रमण को सुनियोजित करने में सहायक प्रफ़ेसर आशीष राज की भूमिका अहम रही।
सहायक व्याख्याता डॉक्टर संतोष चौधरी, सुधांशु शेखर जमैयार ,राजेंद्र प्रसाद, प्रवीण मिश्र, शालिनी रंजन तथा कॉलेज कर्मी अजय कुमार रजक, मनीष जैन ने भी इसके लिए काफ़ी लगन के साथ शामिल रहे। अनेको प्रशिक्षुगण इस परिभ्रमण में शामिल हैं।