Site icon GIRIDIH UPDATES

स्कॉलर बीएड कॉलेज में छात्रों को दी गई विदाई, रंगारंग कार्यक्रम के साथ छात्रों ने बांधा समा

Share This News

स्कॉलर बी एड कॉलेज गिरिडीह में सत्र 202022 के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं के फेयरवेल कार्यक्रम को रंगारंग सांस्कृतिक समारोह आयोजित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन मुख्य अथिति विकास खेतान, श्री ध्रुव संथालिया, जोरावर सिंह सलूजा, श्रवण केडिया, प्रदीप अग्रवाल, प्रदीप डोकानिया, दिनेश खेतान, सुनील मोदी, निर्मल झुनझुनवाला ने किया। कार्यक्रम श्री गणेश वंदना के साथ प्रारंभ हुआ और उसके बाद एक से एक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम उप प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला के दिशा निर्देशन में हुआ।

डॉ खोवाला ने प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। स्वागत भाषण डी एल एड प्रभारी हरदीप कौर ने दिया। कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं ने बढ़कर भाग लिया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सत्र 2020-22 के टॉप टेन को समन्नित किया गया और उन्हें मोमेंटो दिया गया। प्रथम स्थानआशुतोष कुमार, द्वितीय रोहित कुमार पाण्डेय और तृतीय प्रांजलि कुमारी और साथ ही डी एल एड सत्र 2019-21 में प्रथम स्थान पूजा सलूजा, द्वितीय बेबी कुमारी और तृतीय स्थान लाने वाली सोनिया लता को पुरुष्कृत किया गया। कार्यक्रम में सभी सहायक व्याख्याता और प्रशिक्षुओं ने अपना बहुमूल्य योगदान देकर कार्यकम को सफल बनाया।

Exit mobile version