गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

स्कॉलर बी एड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने किया सफलतापूर्वक शैक्षिक परिभ्रमण

Share This News

गिरिडीह स्कॉलर बी एड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने सात दिवसीय शैक्षिक परिभ्रमण को सफलतापूर्वक पूरा किया। प्रशिक्षुओं ने इस परिभ्रमण के दौरान राजस्थान के जयपुर में आमेर का किला, बिड़ला मंदिर, सिटी पैलेस म्यूजियम, जलमहल, आगरा के ताजमहल, दिल्ली के इंडिया गेट, कुतुब मीनार, लोटस टैंपल और स्वामी नारायण अक्षर धाम मंदिर का भ्रमण किया।

यह परिभ्रमण 6 से 12 अक्टूबर तक चला। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने परिभ्रमण का आनंद लेते हुए ऐतिहासिक महत्व को भी जाना और करीब से समझा। पूरा कार्यक्रम महाविद्यालय की उप प्रचार्या डॉ शालिनी खोवाला के कुशल दिशा निर्देश और नेतृत्व में संपन्न हुआ। डॉ शालिनी ने कहा की इस तरह के आयोजन से प्रशिक्षुओं का सर्वांगीण विकास होता है और वे मानसिक रूप से भी काफी मजबूत होते हैं। शिक्षण प्रशिक्षण में परिभ्रमण से उनमें सीखने-सिखाने की कला विकसित होती है।
इस परिभ्रमण में सहायक व्याख्याता डॉ संतोष चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, सुधांशु शेखर जम्मेयर, प्रवीण कुमार मिश्र, शालिनी रंजन, के साथ प्रशिक्षु कुमार जीत, मुजाहिद आलम, रोहित कुमार पाण्डेय, मोईन अंसारी , सोनू कुमार कुशवाहा, सोनू हेमब्रॉम,

पुष्पलीना बेशरा, टेरेसा मुर्मू, सेलिना मुर्मू, प्रांजली सिंह, संध्या, मेघा सिंह, अजय कुमार, दिनेश कुमार वर्मा, संजय मंडल, सोनू हेमब्रॉम, संध्या वर्मा, भारती रानी, संजू कुमारी, सोनी प्रभा, प्रांजलि कुमारी,काजू ठाकुर, शंभूनाथ तिवारी समेत सैकड़ों प्रशिक्षुओं ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
वहीं कार्यक्रम को सफल रूप देने में ऑफ़िस कर्मी अजय रजक एवं मनीष जैन की भूमिका सबसे अहम रही।