Site icon GIRIDIH UPDATES

स्कॉलर बीएड कॉलेज में एलुमनी मीट सह फेयरवेल प्रोग्राम का हुआ आयोजन

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह के स्कॉलर बीएड कॉलेज में आज एलुमनी मीट सह फेयरवेल प्रोग्राम का आयोजन किया गया, इस दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विनोबा भावे के पति कुलपति डॉ अजित कुमार सिन्हा और सलूजा स्टील के निर्देशक अमरजीत सिंह सलूजा ने दीपप्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार – चांद लगा दिया। गीत-संगीत के माहौल में पुराने छात्र-छात्राओं ने विदाई ली, जीवन के सफर में फिर मुलाकात के वादे और पढ़ाई के साथ हंसी- ठिठोली की सुनहरी और खट्‌ठे मीठे यादों को समेटे छात्रों ने एक दूसरे को विदा कहा।

वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे पति कुलपति ने कार्यक्रम की जमकर तारीफ की और कहा के ऐसे कार्यक्रम बहुत ही कम देखने को मिलता है।
कार्यकम के दौरान अतिथियों को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या शालिनी खोवाला, हरदीप कौर, जोरावर सिंह सलूजा, विकास खेतान, सतीश केडिया समेत कई लोग मौजूद थे।

Exit mobile version