ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन छात्र संगठन द्वारा छात्रवृत्ति मुद्दा को लेकर गिरिडीह समाहरणालय में उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया साथ ही उसकी छाया प्रति जिला कल्याण पदाधिकारी को भी दिया गया। इस दौरान छात्रों ने बताया कि छात्रवृत्ति को पाने के लिए छात्रों ने 26 जुलाई 2021 से लगातार 4 दिन की भूख हड़ताल के करके ई कल्याण पोर्टल को ओपन करवाया गया था और आज 1 साल पूरा हो चुका है परंतु अभी तक उसका राशि हमें प्राप्त नहीं हुआ है छात्रवृत्ति के लिए छात्र छात्राओं ने बताया कि रात दिन सड़क पर भूख हड़ताल पर बैठ कर के आंदोलन करके छात्रवृत्ति हेतु पोर्टल को ओपन करवाया आज छात्र डीसी ऑफिस तथा
कल्याण विभाग का चक्कर लगा रहे हैं और बार-बार कल्याण विभाग से एक ही बात बोला जा रहा है की फंड आने पर पेमेंट कर दिया जाएगा यह बात लगभग 5 महीनों से सुन रहे हैं लेकिन आज तक यह आया नहीं। इसी बात को लेकर के छात्रवृत्ति से वंचित छात्र-छात्राओं में से K N Bakshi कॉलेज सुभाष पब्लिक शिक्षक प्रशिक्षण G D बगड़िया, गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह , स्कॉलर B.Ed तथा जिला के अन्य महाविद्यालयों में से किसी भी विद्यालय का स्कॉलरशिप संपूर्ण रूप से नहीं मिला है इस बात को लेकर के एआईडीएसओ छात्र संगठन गिरिडीह जिला इकाई के छात्रों द्वारा कहा गया यदि हम सभी का छात्रवृत्ति नहीं मिलती है तो हम उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे उसमें उपस्थित उपस्थित उमेश कुमार वर्मा, पवन कुमार वर्मा, रीतलाल वर्मा , मानवेंद्र मुर्मू, स्टीफन टुडू , राजेंद्र दास , अजीत कुमार वर्मा ,उम्मे हबीबा, प्रिंस कुमार ,बंटी कुमार ,सुधीर कुमार इत्यादि शामिल थे।