कोरोना को देखते हुए झारखंड सरकार ने फैसला किया है कि राज्य के सारे स्कूल एवं कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
पूर्व निर्धारित परीक्षाएं रहेंगी यथावत जारी। जिम और पार्क बंद रखने का फैसला लिया गया है। रात 8 बजे के बाद सभी प्रतिष्ठान को बंद रहेंगी। वहीं शादी समारोह में 200 लोग ही हो सकेंगे शामिल। रेस्टोरेंट और बार की क्षमता के सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को अनुमति मिलेगी। हालांकि अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
प्रोजेक्ट भवन में उच्च स्तरीय बैठक हुई बैठक में सीएम हेमंत सोरेन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य सचिव सुखदेव सिंह स्वास्थ्य सचिव के के सोन मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का सहित अन्य अफसर मौजूद थे।