Site icon GIRIDIH UPDATES

स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने किया नेत्रहीन एवं मूकबधिर विद्यालय का शैक्षिक भ्रमण

Share This News

स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने किया नेत्रहीन एवं मूकबधिर विद्यालय का शैक्षिक भ्रमणस्कॉलर बीएड कॉलेज गिरिडीह सत्र 2021-23 व 2022-24 के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने एनएसएस के तत्वाधान में कॉलेज की प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला के मार्गदर्शन में गिरिडीह के अजीडीह स्तिथ नेत्रहीन एवं मूकबधिर आवासीय विद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया। मौके पर एसएसएस इकाई-1 के कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर जमैयार ने इन लोगों का भरपूर सहयोग किया। इस दौरान कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला ने बताया कि ऐसे भ्रमण समावेशी शिक्षा को ध्यान में रखते हुए कराया गया है। ज्ञात हो कि इन सभी बच्चों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने में ऐसे प्रयास भविष्य में निर्णायक साबित होगा। ऐसे बच्चे एक-दूसरे के विचारों से अवगत होकर कंधे से कंधे मिलाकर भविष्य का निर्माण करेंगे।

 

इस दौरान प्रशिक्षुओं ने अनुशासन में रहते हुए इन दिव्यांग बच्चों के बीच शिक्षा संबंधी विभिन्न तकनीकों एवं पद्धति के बारे में अवगत हुए। प्रशिक्षुओं ने इस बीच बच्चों को पढ़ाने का प्रयास भी किया जिसे बच्चों ने खूब उत्साह के साथ ग्रहण किया।
मौके पर कॉलेज के मनीष जैन एवं कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने मुख्य भूमिका निभाई।

Exit mobile version