स्कॉलर बीएड कॉलेज गिरिडीह के बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं बिरहोर बच्चों के साथ होली खेलकर उनके साथ होली की खुशियां बांटी। होली के त्यौहार को लेकर गिरिडीह के बोडो स्थित उत्कर्ष छात्रावास में स्कॉलर बीएड कॉलेज के द्वारा प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला के मार्गदर्शन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र- छात्राओं ने बिरहोर बच्चों के साथ होली खेलकर होली मिलन समारोह बड़ा ही धूम-धाम से मनाया।
इस दौरान प्रशिक्षुओं ने बिरहोर बच्चों के साथ मुखौटा व टोपियों से सुसज्जित होकर खुब मौज- मस्ती की और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए ढोलक एवं फिल्मी होली गाने पर खुब नृत्य किया। इस बीच प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला ने प्रशिक्षओं एवं बच्चों को भाईचारे एवं सावधानी के साथ होली खेलने व मनाने का संदेश दिया। इस मौके डीएलएड की प्रभारी हरदीप कौर, कॉलेज के सभी सहायक व्याख्याता, शिक्षकेतर कर्मियों के साथ कई छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।