गिरिडीह झारखण्ड

स्कॉलर बीएड कॉलेज के द्वारा प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के लिए मैथन डैम में वनभोज का आयोजन

Share This News

गिरिडीह के स्कॉलर बीएड कॉलेज के द्वारा वर्ष 2020-22 के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के लिए डॉ शालिनी खोवाला के नेतृत्व में पाठ्य सहगामी के तहत मैथन डैम में वनभोज का आयोजन किया गया।

इस दौरान कॉलेज के सहायक व्याख्याता राजेंद्र प्रसाद, प्रवीण मिश्रा, सुधांशु शेखर, आशीष राज मौजूद रहे है वहीं छात्रों में रोहित पांडेय, अमित कुमार, कुमारजीत, सिद्धि सिन्हा, कमला ज्योति, सेलिना हांसदा, रौशन हांसदा, सोनू कुमार, मो मुजाहिद आलम, टेरेसा मुर्मू, संध्या कुमारी, ज्योति मरांडी, निक्की कुमारी मौजूद थे।
इस दौरान वनभोज को सफल बनाने में कॉलेज के अजय रजक और मनीष जैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।