Site icon GIRIDIH UPDATES

स्कॉलर B.Ed कॉलेज में सत्र 2018-20 के सफल प्रशिक्षुओं को दी गई विदाई, उनके उज्जवल भविष्य की की गई कामना

Share This News
गिरिडीह के बनहती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सत्र 2018- 20 के सफल प्रशिक्षुओं को विदाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह कॉलेज के प्रचार्य डॉ. अशोक उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट देकर और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। जिसके बाद कॉलेज की प्रशिक्षुओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार – चांद लगा दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इस कॉलेज में बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर नए शिक्षकों का निर्माण किया जाता है। कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओ के आयोजन से प्रतिभा में निखार आता है। बताया गया कि शिक्षक समाज के एक महत्वपूर्ण अंग होते हैं। बच्चो को बेहतर शिक्षा देकर उन्हें शिखर तक पहुंचाने का काम एक शिक्षक जैसा कोई नहीं कर सकता।
अन्य उपस्थित अतिथियों ने कहा कि यहा के प्रशिक्षु कल के भविष्य के निर्मान में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बताया गया कि इस तरह का कार्यक्रम होना काफी सराहनीय पहल है। कार्यकम के दौरान अतिथियों को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या शालिनी खोवाला, हरदीप कौर, जोरावर सिंह सलूजा, विकास खेतान, प्रमोद अग्रवाल, डॉ. बालेंदु शेखर त्रिपाठी, डॉ. पुष्पा सिन्हा, प्रमोद कुमार, प्रदीप अग्रवाल, डॉ. एनएन सिंह और सत्र 18-20 के सफल प्रशिक्षु भारी संख्या में उपस्थित थे।
Exit mobile version