बनहत्ती स्थित स्कॉलर B.Ed कॉलेज में सत्र 2020-22 के विद्यार्थियों द्वारा शनिवार को धूमधाम से ओरिएंटल प्रोग्राम आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति अमरजीत सिंह सलूजा उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर सर जेसी बॉस बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार, मुन्ना कुशवाहा, मकतपुर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक लाल शंकर पाठक, उत्कर्मित हाई स्कूल मोतीलेदा के प्रधानाध्यापक बंधन कुमार, महाविद्यालय के निर्देशक विकास खेतान, प्रमोद कुमार, ध्रुव संथालिया, जोरावर सिंह सलूजा, विभा संथालिया, रूबी खेतान, रमनप्रीत, प्राचार्य डॉ आनंद मोय, उप प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला, हरदीप कौर आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों को बुके देकर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सत्र 2019 21 के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद महाविद्यालय के डिप्टी प्रिंसिपल शालिनी खोवाला के द्वारा उपस्थित अतिथियों का भाषण के माध्यम से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुत कर समा बांध दिया। छात्र छात्राओं के द्वारा नागपुरी नृत्य, सांथाली नृत्य, पंजाबी नृत्य एवं फनी नित्य का रंगारंग पेश किया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देख अतिथियों ने खूब वाहवाही किया। कार्यक्रम का समापन व्याख्याता संतोष चौधरी द्वारा वोट ऑफ थैंक्स देकर किया गया। मौके पर महाविद्यालय के राजेंद्र प्रसाद, सुधांशु शेखर, जमेयार, आशीष राज, प्रवीण कुमार मिश्रा, अजय रजक, मनीष जैन व काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।