Site icon GIRIDIH UPDATES

प्रदूषण नियंत्रण को ले एसडीएम ने फैक्ट्री संचालको व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Share This News

गिरिडीह ने नए परिषद भवन में आज प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सदर एसडीएम के श्रीकांत विस्पुते के नेतृत्व में अहम बैठक की गई। जिसमें संबंधित विभाग के पदाधिकारीयों के अलावे आयरन फैक्ट्री के ऑनर और फैक्टरियों से निकल रहे लगातार प्रदूषण से प्रभावित लगभग पांच पंचायत के मुखिया भी मौजूद रहे। इस बैठक के दौरान प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर हर पहलू पर चर्चा की गई।

साथ ही अगल-बगल के इलाकों में पेड़ पौधे लगाने और भूमिगत जलस्तर बढ़ाने को लेकर भी बातचीत की गई। आपको बता दें कि गिरिडीह के कई फैक्ट्रीयों से निकल रहे लगातार धुएं और धूल कण की वजह से दर्जनों पंचायत के लोग प्रभावित हो रहे हैं। कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया गया। आमरण अनशन भी किया गया तब जाकर विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया है और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर बैठक की जा रही है।

Exit mobile version