गिरिडीह ने नए परिषद भवन में आज प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सदर एसडीएम के श्रीकांत विस्पुते के नेतृत्व में अहम बैठक की गई। जिसमें संबंधित विभाग के पदाधिकारीयों के अलावे आयरन फैक्ट्री के ऑनर और फैक्टरियों से निकल रहे लगातार प्रदूषण से प्रभावित लगभग पांच पंचायत के मुखिया भी मौजूद रहे। इस बैठक के दौरान प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर हर पहलू पर चर्चा की गई।
साथ ही अगल-बगल के इलाकों में पेड़ पौधे लगाने और भूमिगत जलस्तर बढ़ाने को लेकर भी बातचीत की गई। आपको बता दें कि गिरिडीह के कई फैक्ट्रीयों से निकल रहे लगातार धुएं और धूल कण की वजह से दर्जनों पंचायत के लोग प्रभावित हो रहे हैं। कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया गया। आमरण अनशन भी किया गया तब जाकर विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया है और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर बैठक की जा रही है।