गिरिडीह एसडीएम को धमकी देने के मामले में नुनुलाल मरांडी पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज
giridihupdates
Share This News
गिरिडीह एसडीएम प्रेरणा दीक्षित को गलत शब्दों में धमकी देने पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के भाई नुनुलाल मरांडी पर एफ आई आर दर्ज हो गया है। एसडीएम गिरिडीह की गोपनीय शाखा के सहायक संजीत कुमार की लिखित शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया। प्राथमिकी के लिए सोशल मीडिया में वायरल वीडियो, अखबार में छपी खबर के आधार पर बनाया गया। प्राथमिकी में लिखित दर्ज है कि नुनूलाल मरांडी पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के उद्देश्य से और एक महिला अधिकारी को धमकी देने समेत कई आरोपो के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज किया गया।
बताया गया कि 5 दिसंबर को वायरल वीडियो में नुनुलाल मरांडी द्वारा आईएएस अधिकारी को धमकी देते हुए कहा गया कि एसडीएम बहुत ज्यादा हिटलर बन रही है। आने वाले दिनों में भाजपा की सरकार में इन्हें गड्ढे में फेंक दिया जाएगा। जहां से उनका निकलना मुश्किल है। यदि उनमें हिम्मत है तो 8 तारीख को होने वाले प्रदर्शन में ट्रैक्टर रोक कर दिखा दे, उसी ट्रैक्टर के नीचे उसे रगड़ देंगे। इधर बताया जा रहा है कि 8 तारीख को ट्रैक्टर संघ जिला मुख्यालय पर भाजपा की अगुवाई में प्रदर्शन करने वाले है। इसको लेकर गिरिडीह एसडीएम को अनुमति के लिए आवेदन दिया गया था। परंतु मुख्य सचिव झारखंड सरकार एवं गिरिडीह डीसी के जारी आदेश में अनुमति नहीं दी गई। प्रदर्शन के लिए इजाजत नहीं मिलने के कारण भी एसडीएम को धमकी देने की संभावना लगाई जा रही है। इस केस से बचने के लिए नुनुलाल ने बहुत कोशिश की लेकिन वह बच नहीं पाए। वह इसके लिए अपने भाई बाबूलाल मरांडी से भी मुलाकात किए, लेकिन श्री मरांडी ने भी अपने भाई को कड़ी फटकार लगाई। शनिवार को एसडीएम से भी नुनूलाल मरांडी मिलकर अपनी बात को लेकर खेद जताया था।