गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों के सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली साहित्य सहित कई सामान बरामद

Share This News

गिरिडीह के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित नावासार गांव के एक मकान से सोमवार को पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नक्सली साहित्य के साथ कई अन्य सामान बरामद किया है। उक्त जानकारी डीएसपी संजय राणा ने दी है।

उन्होंने बताया कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नावासर इलाके में नक्सली गतिविधि की सूचना पर जिला बल और सीआरपीएफ 7 बटालियन ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान एक बंद पुराने खपरैल मकान से नक्सली साहित्य, कंबल, तेल, नमक और साबुन बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सामग्रियों की बरामदगी के बाद पूरे इलाके में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बरामद सामान के बारे में पूछे जाने पर ग्रामीण कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। इस मामले में सीआरपीएफ 7 बटालियन और जिला बल ज़रूरी कार्रवाई कर रही है।