सीडब्ल्यूएस द्वारा संचालित कार्यों और इंटरफ़ेस विषय पर आयोजित किया गया सेमिनार, सरकार द्वारा चल रहे कार्यों को बताया गया
Giridih UpdatesComments Off on सीडब्ल्यूएस द्वारा संचालित कार्यों और इंटरफ़ेस विषय पर आयोजित किया गया सेमिनार, सरकार द्वारा चल रहे कार्यों को बताया गया
Share This News
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में सीडब्लूएस द्वारा संचालित कार्यक्रमों में सरकारी विभाग एवं पंचायती संस्थाओं की धारकों के साथ इंटरफेश विषय पर अड़वारा पंचायत भवन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का मुख्य अतिथि सुरेश कुमार शक्ति उपस्थित थे। सेमिनार का उद्घाटन मुखिया लालजीत मरांडी के द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेश कुमार शक्ति ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि विगत तीन वर्षों से अड़वारा पंचायत के विभिन्न गांवों में स्थायी समेकित खेती एवं भोजन तथा पोषण सुरक्षा का कार्य संचालित है। कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी योजनाओं का समन्वय जरूरी है। जिससे लाभुकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि संस्था के पास सीमित संसाधन होते हैं। कार्यक्रम को सतत जारी रखने के लिए पंचायती राज से जुड़े लोगों को जिम्मेवारी लेनी बहुत जरूरी है।
सेमिनार में मुखिया लालजी मरांडी ने मनरेगा से जुड़े योजनाओं का व्योरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि ममरेगा में बहुत सारी योजनाएं हैं जो जैविक खेती में मददगार सावित हो सकती है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि वर्तमान में किसानों को रासायनिक खेती से जैविक खेती की ओर कदम बढ़ाने हेतु वर्मी कम्पोष्ट सेड निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावे किसानों को बागवानी, आदि कई कार्य ऐसे हैं जिसमें मनरेगा के तहत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा प्रस्ताव पारित कर मुझे देने के बाद योजना क्रियान्वित किया जा सकता है।
कोरोना काल मे वापस आये मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने हेतु हमारा प्रयास लगातार जारी है। उन्होंने प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, मातृत्व लाभ, फसल बीमा, प्रधानंत्री ग्राम सिंचाई योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया। सेमिनार में आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड सदस्य एवं अन्य कई लाभग्राही समूह सदस्य के लोग उपस्थित थे।
प्रतिभागियों में मुख्य रूप से दुर्गावती देवी, संध्या देवी, सोमरी देवी, प्रयाग मोदी, चिड़ा साव, बनवासी विकास आश्रम विनय कुमार पाठक, यशोदा देवी, अंजुम आरा इत्यादि भाग लिए। सेमिनार का धन्यवाद ज्ञापन विनय कुमार पाठक के द्वारा किया गया।