गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

सालुजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आज निशुल्क करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

Share This News

सालुजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आज शुक्रवार को निशुल्क करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता डॉ. संजीव आनंद साहू ने की, जो कि आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में गणित और कंप्यूटिंग के उपाध्याय हैं। इस सत्र में डॉ. साहू ने छात्रों और उनके माता-पिता को विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान की और उनकी योग्यता और रुझानों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सलाह दी।

 

 

डॉ. साहू ने अपने अनुभव और ज्ञान से छात्रों को बताया कि वे कैसे अपने करियर को बना सकते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया और यह बताया कि उन्हें सफलता की ओर बढ़ने के लिए विभिन्न चुनौतियों का सामना करना होगा। डॉ. साहू से छात्रों को काफी कुछ सीखने का अवसर मिला और उन्होंने सभी छात्रों को सफलता की राह में मार्गदर्शन किया ।

इसके साथ ही, स्कूल के निर्देशक जोरावर सिंह सालूजा, रमनप्रीत सालूजा, प्राचार्या नीता दास, उप प्राचार्य सुरज कुमार लाला और शिक्षकों ने भी अपने अनुभवों और ज्ञान को साझा किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी दिनों में और ऐसे सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ आयेंगे और छात्रों को अपने कैरियर की सही दिशा में मदद की जाएगी।

सालुजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक जोरावर सिंह सालूजा ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करके छात्रों को उनके करियर के निर्माण में मदद करने का संकल्प दिखाया है, और उन्हें विश्वास है कि इस प्रयास से छात्रों के सपनों को हकीकत में बदलने का मार्ग प्राप्त होगा।