Site icon GIRIDIH UPDATES

सलुजा गोल्ड इण्टरनेशनल स्कूल गिरिडीह में, वार्षिकोत्सव खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न

Share This News

सलुजा गोल्ड इण्टरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता “प्रतिस्पर्धा ” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर अमरजीत सिंह सलूजा , गेस्ट ऑफ़ ऑनर जिला न्यायाधीश यशवंत प्रकाश, विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सालुजा, निदेशक रमणप्रीत कौर सलूजा विद्यालय, रोटरी मेंबर प्रमोद अग्रवाल, प्राचार्य ममता शर्मा ने संयुक्त रूप से विद्यालय का ध्वज फहरा कर किया।

इस बार वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का थीम मैस्कॉट जूनो द राइनो था, जो अखंडता , हिम्मत और सहस का प्रतिक था। इस दौरान जोरावर सिंह सलुजा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेल कूद आपसी सदभावना और सहयोग को बढ़ावा देता है। छात्र छात्राओं के सर्वांगिन विकास के लिए विद्यालय परिवार प्रतिबद्ध है। वहीं विद्यालय प्राचार्य ममता शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है। आज के जमाने में पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राएंखेल कूद में भी अपना भविष्य बना सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान 50 से भी अधिक खेलों का आयोजन किया गया था। जिसमें कि दौड़, रिले रेस , तैराकी, साइकिलिंग, शौटपूट, डिस्कस थ्रो, जैबलिंग थ्रो, इत्यादि प्रमुख थे।
विद्यालय में वगीकृित चार हाउस रूबी हाउस, एमरलैण्ड हाउस, स्फायर हाउस, टोपाज हाउस के छात्र -छात्राओं के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। अधिकांश छात्र, छात्राओं ने विजेता एवम उपविजेता का खिताब अपने नाम किया ।


सभी छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया । इस वार्षिकोत्सव में विद्यालय चेयरमैन अमरजीत सिहं सलुजा की मौजूदगी और उनके हाथों मेडल और सम्मान पाकर छात्र-छात्राएँ काफी उत्साहित दिखें। इस कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय शिक्षिका चन्द्रमल्लिका घोष चौधरी एवम सूबोनबो सरकार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रतिस्पर्धा के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में स्कॉलर बी.एड कॉलेज की एच् ओ डी हरदीप कौर , देवघर एम्स के डॉक्टर दीपक कुमार, सलूजा गोल्ड कॉलेज केप्राचार्य दिवाकर तिवारी, गोवर्धन लाल नर्सिंग होम के डॉक्टर विकास लाल, सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर समीर राज चौधरी , अब्दुल कलम अंसारी , और मदन लाल विश्वकर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्राचार्थ सूरज कुमार लाला, वरिष्ठ प्रशासिका रूपा मुद्रा सह विद्यालय के तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनिय योगदान रहा।’प्रतिस्पर्धा’ वार्षिकोत्सव में उच्चतम स्कोर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रही सफायर हाउस। सफायर हाउस ने अन्य सभी हाउस को पीछे छोड़ते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वही दूसरे स्थान पर रूबी हाउस , तृतीय स्थान पर रूबी हाउस तो अंतिम पायदान पर टोपाज हाउस रही।

Exit mobile version