सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन डॉ अमरजीत सिंह सलूजा ,प्रबंधक निदेशक जोरावर सिंह सलूजा , निदेशक रमनप्रीत कौर सलूजा , स्कूल की प्रधानाचार्या ममता शर्मा ,उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला , सीनियर एडमिन्सिट्रेटर रूपा मुद्रा द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद राष्ट्रीय गान जन गण मन गाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सभागार से की गई। मंच का संचालन विद्यालय कक्षा नवम की छात्रा स्लेशा और छात्र रणदीप द्वारा अंग्रेजी के शिक्षक रजनीकांत सिंह के नेतृत्व में की गयी। कक्षा प्री नर्सरी से लेकर नवम तक के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कक्षा नर्सरी , पहली एवं दूसरी के छात्र -छात्रओं ने सांस्कृतिक फैंसी ड्रेस के माध्यम से देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरता और उनके देश के प्रति निष्ठा को को प्रदर्शित किया।
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्र – छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी, इस मौके पर विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, नाटक और काव्य का मंचन किया।छात्रों ने बड़े ही आकर्षक ढंग से एक एक से बढ़ कर एक नृत्य , समूह गायन के माध्यम से देश प्रेम प्रस्तुत किया। । स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा पावनि ,कक्षा छठी के छात्र जपजीव , कक्षा चौथी के शाश्वत सिन्हा और कक्षा आठवीं के छात्र रेवंत ने पानी भाषण से दर्शकदीघा को मन्त्रमुघ्ध कर दिया और 26 जनवरी के महत्त्व के बारे में समझाया। विद्यालय के नृत्य के शिक्षक अविनाश के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने अपेय नृत्य कौशल से सभी का मन जीत लिया।
विद्यालय के चेयरमैन श्री अमरजीत सिंह सलूजा ने अपने वक्तव्य में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल अतीत को याद करने के बारे में नहीं है, यह वर्तमान को अपनाने और भविष्य के निर्माण के बारे में भी है यह सीखने, बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य रखने की आजादी है। स्कूल की प्राचार्य ममता शर्मा ने समारोह के अंत में वोट ऑफ़ थैंक्स प्रस्तुत किया एवं सभी के योगदान को सराहा और गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।