Site icon GIRIDIH UPDATES

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने किया मोतिलेदा पंचायत का शैक्षणिक भ्रमण

Share This News

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 6-10 वीं तक के 189 विद्यार्थियों ने शिक्षक रजनीकांत, चंद्रमल्लिका घोष, जीतेन्द्र साहू के नेतृत्व में शनिवार को मोतिलेदा पंचायत का शैक्षणिक भ्रमण कर पंचायत के काम काज के बारे में जानकारी प्राप्त की। सामाजिक विज्ञान शिक्षक सुप्रियो घोष व देवदीप तिवारी ने भ्रमण के पूर्व बच्चों को अलग-अलग विषयों पर प्रश्नोत्तर के माध्यम से पंचायत अधिकारियों से संवाद करने के बारे में जानकारी दी। इस दौरान, विद्यार्थियों ने पंचायत के कामकाज और स्थानीय प्रशासन के बारे में प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया।

विद्यार्थियों ने बुनियादी सुविधाओं से संबंधित प्रश्न पूछे। विद्यार्थियों को इस संवाद से समझने का मौका मिला कि पंचायत स्थानीय स्तर पर विकास और ग्रामीण जीवन में सुधार के लिए कैसे काम करती है। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वास्तविक परिस्थितियों से जोड़कर प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना था। भ्रमण के दौरान छात्रों को टीम वर्क, संवाद और समस्या समाधान जैसे व्यक्तिगत कौशल विकसित करने का मौका मिला। निदेशक रमनप्रीत कौर ने कहा िक भ्रमण पाठ्यक्रम का ही हिस्सा हैं। विद्यालय के प्रबंध निर्देशक जोरावर सिंह सलूजा ने शिक्षकों को विद्यार्थियों को वास्तविक ज्ञान से जोड़ने के प्रयास को सराहा।

Exit mobile version