Site icon GIRIDIH UPDATES

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में स्तरीय इंटर स्कूल योगासना स्पोर्ट्स का हुआ शुभारंभ

Share This News

आज गिरिडीह जिला योगासना स्पोर्ट्स संघ द्वारा प्रथम जिला स्तरीय इंटर स्कूल योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में प्रारंभ हुआ। जिसमे जिला भर के अलग अलग स्कूल से 200 प्रतिभागियो ने भाग लिया । उद्घाटन समारोह में मुख्य अथिति डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल के प्रधानाचार्य सह पारसनाथ सहोदया स्कूल के सेक्रेटरी भैया अभिनव कुमार सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर जोरावर सिंह सलूजा ,रमनप्रीत कौर सिंह सलूजा ,प्रिंसिपल नीथा दास योगासना स्पोर्ट संघ के अध्यक्ष संतोष शर्मा, सचिव अनिता कुमारी ओझा ,कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि ये प्रतियोगिता 2 दिन चलेगी और इसका समापन कल दिनांक 5 फरवरी को सुबह 10 बजे किया जायेगे।
जिला सचिव अनिता कुमारी ओझा ने बताया कि इस प्रतियोगिता को कराने का उद्देश्य बच्चों के बीच योग का प्रचलन लाना और योग से होने वाले फायदा को बताना है। कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल संचालन के लिए रांची से निर्णायक के रूप में बबलू कुमार और अजीत कुमार को बुलाया गया है । इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में गिरिडीह जिला योगासना संघ के नवीन कांत सिंह, संतोष शर्मा, अनिता ओझा, अमित स्वर्णकार,पुष्पा शक्ति ,रणधीर वर्मा ,सोनी साहा, दयानंद जायसवाल ,आकाश स्वर्णकार,रोहित राय ,सपना रॉय , परमेंद्र कुमार,रिंकेश, उत्कर्ष कुमार का अहम योगदान रहा।

Exit mobile version