खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड मनोरंजन शिक्षा

वार्षिक महोत्सव पर सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में शानदार कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों की प्रस्तुति ने बांधा अद्भुत समां

Share This News

गिरीडीह। गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार की शाम वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से शानदार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में स्कूल के छात्र- छात्राओं के अलावे अभिभावकगण शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन एम्स देवघर के निदेशक डा. सौरभ वाष्र्णेय, प्रोफेसर सह चिकित्सक डा. हरमिंदर सिंह, चिकित्सक डा. दीपक कुमार, सलूजा गोल्ड समूह के चैयरमेन डा. अरमजीत सिंह सलूजा, निदेशक जोरावर सिंह सलूजा और स्कूल की प्राचार्य नीता दास ने दीप जलाकर किया.

कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र छात्राओं द्वारा गणेश और माता सरस्वती की वंदना से किया गया. जिसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. बच्चों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में समां बांध दिया और लोग रंगारंग कार्यक्रमों से मंत्रमुग्ध होते रहे. स्कूल के डायरेक्टर जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि वार्षिक महोत्सव को लेकर व्यापक तैयारी की गई थी. कार्यक्रम में लगभग 500 स्कूली बच्चों ने भाग लिया और विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की. बच्चों ने गीत नृत्य के अलावे सामाजिक चेतना जागृत करने वाले कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया है, जो कि काफी सराहनीय है.

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की डिप्टी डायरेक्टर रमणप्रीत कौर सलूजा, रुपा मुद्रा, तरणजीत सिंह सलूजा समेत स्कूल के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने महत्पूर्ण भूमिका निभायी.